दिल्ली-NCR में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप आने के बाद लोग घर और दफ्तरों से बाहर की तरफ भागने लगे. भूकंप का सेंटर नेपाल में बताया जा रहा है. दिल्ली के अलावा यूपी और उत्तराखंड में भी ये भूकंप के झटके आए. लोगों ने भूकंप के दौरान अपने अनुभवों को बताया. देखें ये वीडियो.
Strong tremors of earthquake were felt once again in Delhi-NCR on Saturday. The epicenter of the earthquake is being told in Nepal. Apart from Delhi, earthquake tremors also felt in UP and Uttarakhand. People told their experiences during the earthquake. Watch this video.