scorecardresearch
 
Advertisement

Earthquake के झटकों से थर्राया उत्तर भारत, घरों से तुरंत बाहर निकलेे लोग

Earthquake के झटकों से थर्राया उत्तर भारत, घरों से तुरंत बाहर निकलेे लोग

उत्तर भारत के राज्य शुक्रवार रात भूकंप के झटकों से हिल गए. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान तक कई जिलों में भूकंप के झटके कुछ सेकेंड तक महसूस किए गए. कुछ सेकेंड धरती हिलने के कारण कश्मीर के कुछ घरों में दरारें पड़ गईं. लोग अपने घरों से तुरंत बाहर निकलकर आ गए. जो आज झटके आए, उसके बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तक को ये कहना पड़ा कि 2005 के भूकंप के बाद किसी झटके ने उन्हें घर से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया. राहत की बात ये है कि भूकंप के कारण किसी जान माल के नुकसान की खबर अब तक नहीं आई है.

Earthquake tremors were felt in Jammu and Kashmir, Delhi-NCR and even parts of Uttar Pradesh, Uttarakhand and Punjab around 10.30 pm Friday night. The epicenter of the earthquake is still unclear but initial inputs hint that the tremors originated from Tajikistan. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement