उत्तर भारत भूकंप के झटकों से परेशान रहा है तो इसकी एक वजह है इसके कई इलाकों को सेसमिक जोन पांच में आना. वो जोन जहां रिक्टर स्केल पर 9 की तीव्रता के भूकंप भी आ सकते हैं. उत्तर भारत भूकंपों के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है क्योंकि हिंदुकुश की पहाड़ियों और हिमालयी क्षेत्र में लगातार धरती के नीचे हलचल बढ़ रही है. इस रिपोर्ट मे देखिए क्यों और कैसे आते हैं भूकंप.