दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम 7.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 रही, भूकंप का केंद्र नेपाल था. इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसका केंद्र भी नेपाल में ही था. भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ यूपी उत्तराखंड के कई शहरों में महसूस किए गए. उत्तराखंड से लेकर यूपी तक हिमाचल से लेकर पंजाब तक भूकंप के झटके से सहम गए. देखें ये वीडियो.
Strong tremors once again were felt in Delhi-NCR on Saturday evening after another earthquake of magnitude 5.4 on the Richter scale hit Nepal. The tremors were felt in Delhi-NCR and Uttarakhand, people were panic and came out of their homes. Watch this Video.