scorecardresearch
 
Advertisement

Farm Laws और MSP का इकोनॉमिक्स से कोई लेना-देना नहीं: मुख्य आर्थिक सलाहकार

Farm Laws और MSP का इकोनॉमिक्स से कोई लेना-देना नहीं: मुख्य आर्थिक सलाहकार

देश में चल रहे कृषि कानून के विरोध और किसानों की एमएसपी गारंटी की मांग को लेकर मुख्य आर्थिक सलाहकार ने बातचीत की. वहीं, एमएसपी की गारंटी प्राइवेट सैक्टर में भी मिले इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा फॉर्म लॉ और एमएसपी के दो अलग-अलग मुद्दे हैं. वहीं, देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर उन्होंने क्या सलाह दी इसके बारे में भई उन्होंने खुलकर बातचीत की. देखें ये वीडियो.

While talking about the farm law and the demands of farmers for MSP guarantee, Chief Economic Advisor Krishnamurthy Subramaniam said, farm law and MSP are two different issues. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement