शराब नीति केस में ED ने मंगलवार (2 अप्रैल) की शाम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया. ED ने कोर्ट को बताया आम आदमी पार्टी को दिल्ली शराब घोटाले के रुपयों का सबसे ज्यादा फायदा मिला है. ED ने कहा कि AAP ने केजरीवाल के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध किया है. पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में शराब घोटाले के लगभग 45 करोड़ रुपए खर्च किए.