धीरे धीरे मंत्री पार्था चटर्जी और उनकी करीबी एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी का रहस्यलोक खुल रहा है. अब अर्पिता की एक ब्लैक डायरी ईडी के हाथ लगी है. ईडी के सूत्रों की मानें तो इस ब्लैक डायरी में कई अहम जानकारियां हैं. लेकिन सबकुछ कोडवर्ड में लिखा हुआ है. ईडी के अधिकारी अर्पिता की ब्लैक डायरी को कोडवर्ड को डीकोड करने में लगे हैं. इसलिए डायरी की कोड भाषा को डिकोड करने के लिए आज ईडी कार्यालय में विशेषज्ञों को बुलाया गया है. देखें ये रिपोर्ट.
Slowly the mystery of Minister Partha Chatterjee and his close actress Arpita Mukherjee is opening up. Now a black diary of Arpita is in the hands of ED. According to ED sources, there are many important information in this black diary. But everything is written in codeword.