scorecardresearch
 
Advertisement

Sonia Gandhi से ED के सवाल, सड़क पर कांग्रेस का बवाल, देखें ग्राउंड से पूरी रिपोर्ट

Sonia Gandhi से ED के सवाल, सड़क पर कांग्रेस का बवाल, देखें ग्राउंड से पूरी रिपोर्ट

सड़क से संसद तक कांग्रेस जबावी अंदाज में दिख रही है. सड़क पर मोर्चाबंदी है तो संसद में भी हल्ला बोल है. कांग्रेस के दफ्तर में तमाम नेताओं का जमावड़ा है जिसमें छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. कांग्रेस के आज के प्लान से जून महीने की कुछ तस्वीरें सबके जेहन में ताजा हो गई हैं जब राहुल गांधी की पेशी के दौरान कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन किया और इस दौरान पुलिस के साथ उनकी भिड़ंत भी हुई थी. कांग्रेस के प्रदर्शन से पिछली बार जैसी स्थिति पैदा ना हो इसे लकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है यानी मोर्चाबंदी दोनों तरफ से है. देखें ये खास रिपोर्ट ग्राउंड जीरो से.

From the road to the Parliament, Congress workers and leaders are everywhere to protest against the Modi government and ED's action on the Gandhi family. CMs of Chhattisgarh and Rajasthan have also come to protest. The last time, when Rahul Gandhi was summoned by the ED in the national herald case the same thing happened. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement