Arpita Mukherjee: कोलकाता के टालीगंज में ईडी की टीम ने एक अपार्टमेंट पर छापा मारा तो नोटों के इतने बंडल मिले कि गिनना मुश्किल हो गया. ये घर अर्पिता मुखर्जी का है. फिल्मों की एक्ट्रेस से लेकर मॉडलिंग और यहां से सियासी गलियो में दबदबे तक अर्पिता की कहानी भी कम फिल्मी नहीं है. अर्पिता का सियासत में दबतबा था ये अबकिसी से छुपा नहीं है. ममता सरकार के सबसे दबंग और कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी से उनका करीबी नाता था. नोटों का जो पहाड मिला उसे देखकर भी समझा सकता है कि सियासी रसूख के बिना ये मुमकिन नहीं. अर्पिता के सियासी रिश्तों से लेकर रईसी तक पर देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.