scorecardresearch
 
Advertisement

ED Raid in Kolkata: क्या बंगाल में भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है ममता सरकार? देखें ये रिपोर्ट

ED Raid in Kolkata: क्या बंगाल में भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है ममता सरकार? देखें ये रिपोर्ट

टीएमसी में नंबर-2 की हैसियत रखनेवाले पार्थ चटर्जी और ममता सरकार में उद्योग-वाणिज्य मंत्री बुरे फंस गए हैं. कारनामा पुराना है, जब वो शिक्षा मंत्री हुआ करते थे. टीचर भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय एक दिन से भी अधिक समय तक पार्थ चटर्जी से पूछताछ की. उनकी राजदार अर्पिता से भी सवाल-जवाब हुए और फिर जो हुआ वो आपके सामने है. पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार कर लिया और उनकी पेशी कोर्ट में हुई है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि आखिर क्या भ्रष्टाचार के दलदल में धंस गई है बंगाल में ममता सरकार? देखें ये रिपोर्ट.

Partha Chatterjee, who holds the number-2 position in TMC and Industries-Commerce Minister in Mamta's government is badly stuck. In the teacher recruitment scam, the Enforcement Directorate questioned Partha Chatterjee for more than a day.

Advertisement
Advertisement