scorecardresearch
 
Advertisement

ED raids on Partha Chatterjee Home: कोलकाता में पार्थ चटर्जी के आवास पर ईडी की कल शुरू हुई रेड अभी भी जारी

ED raids on Partha Chatterjee Home: कोलकाता में पार्थ चटर्जी के आवास पर ईडी की कल शुरू हुई रेड अभी भी जारी

कोलकाता में ईडी की कल सुबह शुरू हुई रेड अभी भी जारी है. मंत्री पार्थ चटर्जी के आवास पर ईडी की ये पड़ताल चल रही है. ये जांच SSC भर्ती घोटाले को लेकर हो रही है. इस वक्त भी कोलकाता में ईडी अधिकारी पार्थ चटर्जी के आवास पर मौजूद हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर ईडी ने छापेमारी की. कई घंटों की चली छापेमारी में ईडी ने 20 करोड़ के करीब कैश बरामद किया है. ईडी को अर्पिता के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले थे जिसके बाद उनके घर पर रेड मारी गई. देखें ये वीडियो.

The ED recovered approximately Rs 20 crore cash from the residential premises of Arpita Mukherjee during the search operation in the SSC scam case. Now ED raiding Partha Chatterjee home. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement