scorecardresearch
 
Advertisement

अलग-अलग Vaccine की मिक्स डोज लगाने का क्या होगा असर? पता लगाने में जुटे साइंटिस्ट

अलग-अलग Vaccine की मिक्स डोज लगाने का क्या होगा असर? पता लगाने में जुटे साइंटिस्ट

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में अजीबोगरीब केस सामने आया. 20 लोगों को यहां वैक्सीन की कॉकटेल दे दी गयी. लोगों को पहली डोज कोविशील्ड की लगाई गई थी, वहीं दूसरी डोज में कोवैक्सीन लगा दी गई. इसके बाद से लोगों में इस अपने स्वास्थ्य को लेकर डर लगने लगा. वैक्सीन की मिक्स डोज लगाने का असर क्या होगा, इसका पता साइंटिस्ट लगा रहे हैं.

A strange case came to light in Siddharthnagar, Uttar Pradesh. 20 people were given different doses of vaccines. The first dose was given of Covishield, while in the second dose Covaxi was applied. Scientists are finding out what will be the effect of applying the mixed dose of the vaccine.

Advertisement
Advertisement