scorecardresearch
 
Advertisement

ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की जा रहीं कौन-सी कोश‍िशें, PM Modi ने बताया

ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की जा रहीं कौन-सी कोश‍िशें, PM Modi ने बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोध‍ित क‍िया. ज‍िसमें उन्होंने कहा क‍ि 1 मई के बाद से देश में 18 साल से ऊपर के प्रत्येक व्यक्त‍ि को कोरोना वैक्सीन दी जा सकेगी. जो भी वैक्सीन बनेगी उसका आधा ह‍िस्सा राज्यों और अस्पतालों को भी म‍िलेगा. आगे उन्होंने बताया क‍ि देश में चल रही ऑक्सीजन और दवाओं की कमी को पूरा करने के ल‍िए कोश‍िशें जारी हैं. और क्या बोले पीएम, जानने के ल‍िए देखें वीड‍ियो.

Prime Minister Narendra Modi addressed the nation on the prevailing Covid-19 situation in the country. In his address to the nation, PM Modi thanked all doctors, medical staff, paramedical staff, ambulance drivers, security forces and police for their services during the pandemic. PM also urged to state government to care about the migrant workers. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement