scorecardresearch
 
Advertisement

किसी फिल्म में ही देखा होगा पहाड़ का यूं दरकना, तोप के गोलों की तरह गिरे पत्थर

किसी फिल्म में ही देखा होगा पहाड़ का यूं दरकना, तोप के गोलों की तरह गिरे पत्थर

पहाड़ों पर चट्टानें दरक रही हैं तो मैदानों में बेहिसाब बरसात सब कुछ डुबो देने पर आमादा है. पहाड़ों पर पहाड़ रेत के टीले की तरह ढह रहे हैं तो मैदानों में गांव के गांव पानी में तैर रहे हैं. पहाड़ों पर जमीन धंस रही है तो मैदानों पर पानी से हाहाकार मचा है. इस हाहाकार के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती हैं जो दिलों में दहशत भर देती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर किन्नौर से आई है जहां पहाड़ दरका और मलबे की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के प्रति पीएम मोदी ने संवेदना जताई है और मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है, साथ ही घायलों के लिए भी 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. देखिए Video.

At least eight people were killed in a landslide-related incident in Himachal Pradesh's Kinnaur district on Sunday. Heavy rainfall triggered multiple landslides in the region. PM Modi announced an ex-gratia of Rs 2 lakh for the next of kin of the people who lost their lives in this accident. Watch the video.

Advertisement
Advertisement