चुनाव आयोग ने भी अपनी ताजा समीक्षा बैठक में मान लिया है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ रही है. इसी वजह है कि उसने कोरोना से संबंधित पाबंदियों को 22 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. 8 जनवरी को चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही रैलियों, पदयात्रा और रोड शो जैसे भीड़ जुटाने वाले राजनीतिक कार्यक्रमों पर पाबंदियां लगाई गई थीं. अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से समीक्षा बैठक के बाद पाबंदियां जारी रखने का फैसला किया गया है. उधर लखनऊ में समाजवादी पार्टी की वर्चुअल रैली में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने पर चुनाव आयोग ने नोटिस भेजकर 24 घंटे में जवाब मांगा है.
he Election Commission (EC) has extended the ban on physical rallies in the five poll-bound states till January 22 in light of the Covid-19 situation. Last week, the EC had imposed a ban on physical rallies, roadshows and corner meetings till January 15 in Uttar Pradesh, Uttarakhand, Punjab, Goa and Manipur.