ममता बनर्जी की चोट पर चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट की मांग की थी. शनिवार को सुबह दी गयी रिपोर्ट से आयोग संतुष्ट नहीं था इसलिए शाम तक दूसरी रिपोर्ट की मांग की गयी थी. दूसरी रिपोर्ट में हमले की आशंका को खारिज कर दिया गया है. मामले पर चुनाव आयोग की बैठक समाप्त हो चुकी है और इसमें हादसे का ही निष्कर्ष निकाला गया है.
The Election Commission had demanded a report from the Chief Secretary on Mamta Banerjee's injury. The Commission was not satisfied with the report given on Saturday morning, so a second report was asked by evening. The Election Commission meeting on the matter has ended and the accident has been concluded in it.