scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal हो या Assam, 5 राज्यों के चुनाव साबित हुए Corona के सुपर स्प्रेडर ईवेंट

Bengal हो या Assam, 5 राज्यों के चुनाव साबित हुए Corona के सुपर स्प्रेडर ईवेंट

5 राज्यों के चुनाव भी कोरोना के सुपर स्प्रेडर ईवेंट साबित हुए हैं. चुनावों में जब नेता रैली कर रहे थे और उनके समर्थक रैलियों में झूम रहे थे. उस समय कोरोना वायरस भी संक्रमण वाली रैली कर रहा था. करीब डेढ़ महीने से जारी चुनावी उत्सव डरावना साबित हो रहा है. आने वाले वक्त में स्थितियां बिगड़ने की आशंका है. पश्चिम बंगाल में एक मार्च को एक्टिव केस 3293 थे और रोज़ 198 केस सामने आ रहे थे. इसके बाद चुनावी संग्राम शुरू हो गया. 27 मार्च को बंगाल में पहले चरण का मतदान था तब 4608 एक्टिव केस थे और 812 केस रोज़ आ रहे थे. 1 अप्रैल को दूसरा फेज़ था तब 6513 एक्टिव केस थे. रोज़ 1274 केस आने लगे. तीसरे फेज़ तक इस संख्या में करीब दोगुना और चौथे फेज़ तक चार गुना इज़ाफा हुआ. देखें वीडियो.

With India's daily COVID-19 cases rising at alarming rates, concerns have been raised over the political events across the country. The political rallies in 5 states are the super spreader of the coronavirus. In this video, watch how political events in 5 poll-bound states are spreading corona.

Advertisement
Advertisement