scorecardresearch
 
Advertisement

'मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं', पीएम मोदी के मुरीद हुए एलन मस्क

'मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं', पीएम मोदी के मुरीद हुए एलन मस्क

न्यूयॉर्क पहंचने के बाद पीएम मोदी ने अमेरिका की कई हस्तियों से मुलाकात की है. इसमें सबसे अहम नाम है ट्विटर के सीईओ और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क. उन्होंने भी पीएम मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद वो प्रधानमंत्री मोदी के मुरीद हो गए. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी वाकई भारत की परवाह करते हैं. मस्क के मुताबिक वो भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हैं.

After reaching New York, PM Modi has met many celebrities of America. The most important name in this is Twitter CEO and Tesla chief Elon Musk. He also met PM Modi. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement