scorecardresearch
 
Advertisement

2021 में India में Launch होंगी Elon Musk की कंपनी Tesla मॉडल-3 की ये होगी क़ीमत !

2021 में India में Launch होंगी Elon Musk की कंपनी Tesla मॉडल-3 की ये होगी क़ीमत !

अमेरिका की इलेक्ट्र‍िक कार न‍िर्माता कंपनी Tesla के भारतीय प्रशंसकों के ल‍िए एक खुशखबरी है. Tesla के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने October में एक Tweet में कहा था कि उनकी Company 2021 में Indian Market में Entry करेगी. और अब टेस्ला की इलेक्ट्र‍िक कारें अगले साल यानी 2021 से भारत की सडकों पर दौड़ती नजर आएंगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी पुष्टि की है. लेक‍िन कौन सा मॉडल टेस्ला करने जा रही है लॉन्च और क्या होगी उसकी कीमत, आइए जानते हैं.

Advertisement
Advertisement