scorecardresearch
 
Advertisement

End World Hunger: Elon Musk भुखमरी म‍िटाने को ₹450 अरब देने तैयार, लेकिन इस शर्त पर

End World Hunger: Elon Musk भुखमरी म‍िटाने को ₹450 अरब देने तैयार, लेकिन इस शर्त पर

Elon Musk ने अपने एक tweet में कहा कि वह Tesla के 6 billion dollars के share तुरंत बेचने को तैयार हैं. उन्होंने ये बात United Nations (UN) के World Food Programme (WFP) के director David Beasley के बयान के बाद कही. David Beasley ने कहा था कि world hunger की समस्या खत्म हो सकती है अगर Elon Musk जैसे लोग आगे बढ़कर मदद करें. दरअसल, हाल ही में David Beasley ने CNN को दिए एक interview में world hunger खत्म करने को लेकर अपनी राय दी थी. उन्होंने कहा था कि दुनिया के दो सबसे अमीर लोग Jeff Bezos and Elon Musk को इसके लिए आगे आने की जरूरत है. David Beasleyने आगे कहा- Jeff Bezos and Elon Musk 'एकमुश्त' भुगतान की मदद से global hunger को हल किया जा सकता है. 42 million people की मदद के लिए 6 billion dollars की जरूरत है. Researcher Dr Eli David ने CNN के interview का एक screenshot twitter पर share कर दिया, जिस पर Elon Musk ने David Beasley को जवाब दिया.

Advertisement
Advertisement