scorecardresearch
 
Advertisement

भगोड़े कारोबारियों पर ED का शिकंजा; Nirav Modi का प्रत्यर्पण रोकने का आवेदन खारिज

भगोड़े कारोबारियों पर ED का शिकंजा; Nirav Modi का प्रत्यर्पण रोकने का आवेदन खारिज

बैंकों से भारी भरकम कर्ज लेकर विदेश भागने वाले कारोबारियों पर शिकंजा अब और सख्त होगा. प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत सरकारी एजेंसी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की जब्त संपत्तियों को केंद्र और सरकारी बैंकों को सौंपेगी. ED द्वारा जब्त संपत्ति करीब 18,170.02 करोड़ रुपए की है, जो बैंकों के कुल लॉस का लगभग 80.45% है. इसमें से 9,371.17 करोड़ रुपए के असेट्स को वह सरकार और पब्लिक सेक्टर के बैंकों को देगी. विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर PMLA कानून के तहत जांच चल रही है. इनको यूनाइटेड किंगडम, एंटीगुआ और बारबुडा से भारत लाने की प्रक्रिया जारी है. ब्रिटेन की अदालत ने भगोड़े नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण को रोकने के लिए उसके आवेदन को खारिज कर दिया है. देखें वीडियो.

Big Paisa Wapsi from India's fraudster. The enforcement directorate has recovered 80% of the money defrauded by fugitives Vijay Mallya, Nirav Modi, and Mehul Choksi. 8,400 crore worth of assets including their villas & swanky cars owned by the VVIP frauds have been sold or seized. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement