Corona महामारी के चलते देश भर में कई लोगों ने अपनों को खोया है. Karnataka के Tumkur की रहने वाली 18 साल की Engineering Student Lavanya ने भी Corona की वजह से अपने पिता को खो दिया. अब Lavanya Covid के दौरान अपने पिता का Newspaper बांटने काम संभाल रही है.