Patna Terror Module: 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के दौरे पर आए थे. विधानसभा के सौ साल के मौके पर उनका ये दौरा बेहद छोटा था मगर इस दौरे में गड़बड़ी फैलाने की एक बड़ी आतंकी साजिश रची जा रही थी. ये खुलासा पटना पुलिस ने किया है, जिसने पीएम मोदी के दौरे से महज एक दिन पहले यानी 11 जुलाई की शाम साढ़े सात बजे पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. पुलिस की छापेमारी में ये दो आरोपी गिरफ्तार किए गए इनमें से एक झारखंड पुलिस का रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद जलालुद्दीन है. इस वीडियो में देखें क्या बोले एएसपी मनीष कुमार.
Patna Terror Module: On July 12, Prime Minister Narendra Modi came on a visit to Patna. On the occasion of the centenary of the assembly, his visit was very short, but a big terrorist conspiracy was being hatched. Watch this video to know what ASP has said on this.