scorecardresearch
 
Advertisement

Excise Policy Row: केंद्र Vs केजरीवाल... देखें आज तक एंकर्स के बीच चर्चा

Excise Policy Row: केंद्र Vs केजरीवाल... देखें आज तक एंकर्स के बीच चर्चा

दिल्ली सरकार की एक्साइज नीति की सीबीआई जांच की सिफारिश हुई तो तिलमिला गए सीएम अरविंद केजरीवालय़ केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे कितने भी मनीष सिसोदिया या अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दो.. या सूली पर चढ़ा दो. केजरीवाल और सिसोदिया जैसे लोग और निकलेंगे। केजरीवाल ने इस विवाद में सावरकर और भगत सिंह को लाते हुए कहा कि ये लोग सावरकर की औलाद हैं जिन्होंने ब्रितानी हुकूमत से माफी मांगी थी जबकि वो भगत सिंह की औलाद हैं जो जेल जाने या फांसी के फंदे से नहीं डरते...उधर बीजेपी भी पूरी तरह हमलावर हो गई है.

Advertisement
Advertisement