राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के गृह राज्य ओडिशा में भारी उत्साह है. लोगों को पूरा भरोसा है कि भारत की पहली नागरिक के तौर पर द्रौपदी मुर्मू का जीतना तय है. पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू का शीर्ष पद पर जाना गर्व की बात होगी. आज से संसद का मानसून सत्र शुरु हो रहा है. विपक्ष के तेवर को देखते हुए संसद में हंगामा तय माना जा रहा है. इस सत्र में सरकार 32 बिल पास कराने की कोशिश करेगी, तो विपक्ष महंगाई, अग्निपथ योजना, सीबीआई ईडी के छापे और असंसदीय शब्दों को मुद्दा बनाएगा. उपराष्ट्रपति के चुनाव मंच तैयार हो गया. मुकाबला एडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्षी प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा के बीच होगा. यानि मुकाबला पूर्व राज्यपाल और मौजूदा राज्यपाल के बीच होगा. देखें फटाफट खबरें रफ्तार से.
There is huge excitement in Odisha over the candidature of Draupadi Murmu in the presidential election. The monsoon session of Parliament is starting today and uproar is expected from the opposition in Parliament. The Vice President election will be between Jagdeep Dhankhar and Margaret Alva. watch Fast news.