scorecardresearch
 
Advertisement

Kandahar पर कब्जा क्यों करना चाहता है Taliban? Afghanistan से Aaj Tak की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Kandahar पर कब्जा क्यों करना चाहता है Taliban? Afghanistan से Aaj Tak की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

अफगानिस्तान में खूनी जंग छिड़ी हुई है. दुनिया के सबसे बड़े संघर्ष को कैमरे में रिकॉर्ड करने और वॉरजोन से सीधी खबर आप तक पहुंचाने के लिए आजतक की टीम कंधार पहुंच चुकी है. गोलियों की गूंज और बारुद की गंध अफगानिस्तान की हवा में तैर रही है. वैसे तो यहां दशकों से बंदूके गरज रही थीं लेकिन अमेरिकी फौज के जाते ही काबुल की फिजा पूरी तरह बदल गई. अफगानिस्तान पर तालिबान का शिकंजा कसने लगा है. लोकतंत्र को रौंदता हुआ तालिबान आगे बढ़ता जा रहा है. इस भीषण जंग और जानलेवा हालात के बीच आजतक वो पहला चैनल है जो कंधार पहुंच चुका है. आजतक संवाददाता अशरफ वानी ने दुनिया के सबसे खतरनाक वॉर जोन में जो हालात देखे उससे किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. अफगानिस्तान से अशरफ वानी की सुपर एक्सक्लूज़िव ग्राउंड रिपोर्ट देखिए.

Insecurity has been growing in Afghanistan as Taliban insurgents launch major offensives, taking districts and border crossings. Kandahar, the second-largest city after Kabul in Afghanistan, with a population of over 62 lakh, is surrounded by Taliban from all sides. What Aaj Tak correspondent Ashraf Wani has seen the situation in the world's most dangerous war zone, will give goosebumps to anyone. Watch this super exclusive report.

Advertisement
Advertisement