चीन के सैनिकों ने 8 और 9 दिसंबर की रात तवांग सेक्टर के यांगत्से में जो हिमाकत की है, उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. डोकलाम और गलवान के बाद अब तवांग में चीन ने ऐसी हिमाकत की है, जिसे नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है. देखें तवांग में हुई झड़प पर एक्सक्लूसिव जानकारियां.
Chinese soldiers entered Yangtse in the Tawang sector on the night of 8 and 9 December and clashed with the Indian soldiers who drove them away. Know exclusive information on the clash in Tawang.