scorecardresearch
 
Advertisement

Exclusive: ऐसा है Delhi का पहले कोरोना Vaccination center

Exclusive: ऐसा है Delhi का पहले कोरोना Vaccination center

कोरोना वैक्सीन को लेकर दिल्ली में तैयारियां जोरों पर है. साउथ दिल्ली में इलाके में पहला वैक्सीनेशन सेंटर भी तैयार कर लिया गया है. इस वैक्सीन सेंटर पर 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वैक्सीनेशन की प्रकिया जारी रहेगी. टीकाकरण के लिए लिस्ट के हिसाब सबको सेंटर पर आने का समय दिया जाएगा. इसके अलावा सेंटर पर पहुंचने के बाद सबसे पहले काउंटर नंबर एक पर प्री रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. इसके बाद ही वैक्सीनेशन की प्रकिया पूरी की जाएगी. देखें रिपोर्ट

Preparations are in full swing in Delhi regarding the Corona vaccine. The first vaccination center in the area is also prepared in South Delhi. The process of vaccination will continue from 9 am to 6 pm at this vaccine center. People allow in the center on their given time. Apart from this, process of pre-registration have to complete on reaching the center. After this, process of vaccination take place. watch report

Advertisement
Advertisement