वक्फ संपत्ति संशोधन विधेयक को लेकर मुस्लिम समुदाय में फैली भ्रांतियों पर जेपीसी चेयरपर्सन ने स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने कहा कि मस्जिदें या कब्रिस्तान नहीं छीने जाएंगे और यह अफवाह है. संशोधन का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन और पारदर्शिता लाना है. उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड एक धार्मिक संस्था नहीं बल्कि सरकारी निकाय है, जिसमें गैर-मुस्लिम अधिकारी भी हो सकते हैं.