scorecardresearch
 
Advertisement

PNB Scam के आरोपी मेहुल चोकसी की EXCLUSIVE तस्वीरें, शरीर पर हैं चोट के निशान

PNB Scam के आरोपी मेहुल चोकसी की EXCLUSIVE तस्वीरें, शरीर पर हैं चोट के निशान

डोमिनिका की जेल में बंद पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की पहली तस्वीर सामने आई. मेहुल चोकसी के पहली तस्वीरें EXCLUSIVE हैं. मेहुल चोकसी के वकील ने मेहुल को 'टॉर्चर' किए जाने का आरोप लगाया है. महेलु के वकील ने कहा कि मेहुल को एंटीगुआ से किया गया था अगवा. 2 जून को डोमिनिका कोर्ट में मेहुल से जुड़े केस की सुनवाई होनी है. इस बीच डोमिनिका सरकार ने साफ किया है कि चोकसी को एंटीगुआ को सौंपा जाएगा.

The first picture of the PNB scam accused and wanted diamond trader Mehul Choksi has surfaced. The first pictures of Mehul Choksi are EXCLUSIVE. There are injury marks on his body. Choksi's lawyer has claimed that Mehul has been 'tortured'. On June 2, the case related to Mehul is to be heard in Dominica Court.

Advertisement
Advertisement