scorecardresearch
 
Advertisement

AIIMS डायरेक्टर का बड़ा बयान- सितंबर तक आ जाएगी बच्चों की Vaccine

AIIMS डायरेक्टर का बड़ा बयान- सितंबर तक आ जाएगी बच्चों की Vaccine

देशभर में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की नई रफ्तार मिली है. अब देश के हर नागरिक को मुफ्त में टीका लगाया जा रहा है. इसी बीच एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि सितंबर महीने तक बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. डॉ गुलेरिया ने कहा कि 2 साल से ऊपर के बच्चों के लिए कोवैक्सीन का टीका मिलने की उम्मीद है. डॉ गुलेरिया ने यह भी कहा कि अगर भारत में फाइजर और बायोएनटेक के टीके को हरी झंडी मिल जाती है तो बच्चों के लिए यह भी एक विकल्प हो सकता है. देखें वीडियो.

Director of Delhi's AIIMS Dr Randeep Guleria has told Aajtak that Covaxin's data for children after completion of the Phase 2/3 trials will be available by September and the approval is expected the same month. Dr Guleria also said that if Pfizer and BioNTech's vaccine gets a green signal in India then that could be an option for children too. Watch the video.

Advertisement
Advertisement