scorecardresearch
 
Advertisement

Oxygen का संकट दूर करने के लिए क्या करे Government? एक्सपर्ट ने दिया यह सुझाव

Oxygen का संकट दूर करने के लिए क्या करे Government? एक्सपर्ट ने दिया यह सुझाव

देश में कोरोना की रफ्तार भयावह हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण ने करीब-करीब 3 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. मुसीबत बढ़ी तो केंद्र सरकार ने 50,000 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन आयात करने का फैसला किया. आयात के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय टेंडर जारी करेगा. लेकिन इस काम में देर लगेगी और ऑक्सीजन की तत्काल जरूरत को पूरा करना संभव नहीं होगा. दिल्ली के कुछ अस्पतालों में महज कुछ ही घंटे का ऑक्सीजन बचा है. कैसे खत्म होगा ऑक्सीजन का आपातकाल और कैसे बचेगी लोगों की जान? इसपर आजतक ने कुछ डॉक्टरों से चर्चा की. वीडियो में देखें डॉक्टरों ने क्या सुझाव दिए.

As the coronavirus situation remains grim in India, various states have imposed partial lockdown to contain the virus spread. Hospitals are flooded with serious patients of Covid-19 who need medical oxygen to survive. Due to the rapid surge in covid patients, hospitals are running out of oxygen supply. Aaj Tak had a discussion with doctors over the issue. During the conversation, several doctors gave their opinion on how to tackle the oxygen crisis.

Advertisement
Advertisement