मौजूदा वक्त में कोरोना काफी तेजी से हमारे देश में पैर पसार रहा है और अब ये कम्यूनिटी स्प्रैड की तरफ बढ रहा है. पिछले 24 घंटे के मुकाबले कोरोना के मामले देश में कम जरूर हुए हैं लेकिन 3,06,064 से ज्यादा मामले अब भी बने हुए हैं. 439 लोगों की जिंदगी ये महामारी ले चुकी है. 2,43,495 लोग रिकवर कर चुके हैं. देश के 10 राज्यों में संक्रमण काफी तेजी से फैला है. लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि कम्यूनिटी स्प्रैड को लेकर ऐलान अब बेमानी सा हो चला है. जानिए इसके पीछे क्या है एक्सपर्ट के तर्क और कोरोना से जुडे सभी आंकड़े.