scorecardresearch
 
Advertisement

'चीन का इमेज गिर गया है,' Beijing Winter Olympics के विरोध प्रदर्शन पर देखें क्या बोले एक्सपर्ट

'चीन का इमेज गिर गया है,' Beijing Winter Olympics के विरोध प्रदर्शन पर देखें क्या बोले एक्सपर्ट

चीन में भारतीय राजनयिकों ने बीजिंग विंटर ओलंपिक (Beijing Winter Olympic) का बहिष्कार किया है. इसकी वजह ये है कि चीन ने बीजिंग विंटर ओलंपिक में गलवान घाटी में भारत के साथ हिंसक झड़प में घायल हुए रेजीमेंट कमांडर क्यूई फैबाओ रहे एक सैन्य कमांडर को मशालवाहक बनाया है. इसी के विरोध में भारत ने ओलंपिक का बायकॉट किया है. इसके बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि दरअसल चीन की इमेज बहुत खराब हो चुकी है और चीन की तरह दुनिया के नेगेटिव ऐटिटूड भी काफी बढ़ गए हैं. और ये सब सिर्फ दो सालों के अंदर हुआ है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement