scorecardresearch
 
Advertisement

Black Fungus नई बीमारी नहीं, फिर क्यों इतने लोगों की जा रही जान? ये हैं बड़े कारण

Black Fungus नई बीमारी नहीं, फिर क्यों इतने लोगों की जा रही जान? ये हैं बड़े कारण

महाराष्ट्र में भी ब्लैक फंगस बीमारी परशानी का सबब बन गई है. महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस से 90 लोगों की मौत हो चुकी है और सरकारी आंक़ड़ों के मुताबिक 1500 लोग इससे जूझ रहे हैं. ऊपर से इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाले एंफो-बी इंजेक्शन की भी भारी किल्लत हो गई है. ब्लैक फंगस एक ऐसा फंगल इंफेक्शन है जिसे कोरोना वायरस ट्रिगर करता है. ये उन लोगों में आसानी से फैल जाता है जो पहले से किसी ना किसी बीमारी से जूझ रहे हैं और जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

As many as 90 people have died of mucormycosis, a rare but fatal fungal infection, in Maharashtra so far. Mucormycosis or black fungus is caused by a group of moulds known as mucormycetes present naturally in the environment. It spreads through the nose and affects other parts of the body such as the eyes. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement