scorecardresearch
 
Advertisement

Jaishankar के America दौरे से दूर होगा India का Vaccine Crisis? जानें विदेश मंत्री का प्लान

Jaishankar के America दौरे से दूर होगा India का Vaccine Crisis? जानें विदेश मंत्री का प्लान

देश में टीकाकरण की रफ्तार धीमी होती चली जा रही है और इसका सबसे बड़ा कारण है वैक्सीन की कमी का महासंकट. वैक्सीन के संकट के बीच अगर भारत के लिए एक बड़ी उम्मीद कहीं से दिख रही है तो वो अमेरिका है और इसीलिए विदेश मंत्री एस जयशंकर पांच दिन के लंबे दौरे पर अमेरिका गए हैं. भारत के इस मिशन वैक्सीन पर अमेरिका से उम्मीद ये है कि वैक्सीन बनाने के कच्चे माल की जो सप्लाई उसने फरवरी में सीमित कर दी थी, उस कच्चे माल की सप्लाई वो तेज़ करेगा, जिससे भारत में वैक्सीन का उत्पादन और बढ़ाया जा सके. देखें

External Affairs Minister Jaishankar is on a five-day visit to the United States from today. The procurement of coronavirus vaccines from American companies for India and its neighbors is on agenda. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement