scorecardresearch
 
Advertisement

Extortion Case: डिजाइनर ड्रेस से प्राइवेट प्लेन में सफर, देखें सुकेश ने जैकलीन को क्या-क्या दिया

Extortion Case: डिजाइनर ड्रेस से प्राइवेट प्लेन में सफर, देखें सुकेश ने जैकलीन को क्या-क्या दिया

सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे जैकलीन दिल्ली पुलिस के इकोनॉमिक ऑफेंस विंग पहुंचीं और वहां से रात करीब 11.40 बजे निकलीं. EOW के सवालों की लिस्ट में कई अहम सवाल थे. जांच एजेंसी जानना चाहती है कि सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें कौन-कौन से गिफ्ट दिए थे, सुकेश ने जैकलीन के माता-पिता को कौन-कौन से तोहफे दिए. जैकलीन जिस प्राइवेट जेट से चेन्नई गईं थीं, उसके डिटेल्स क्या हैं.

Jacqueline reached the EOW of Delhi Police at around 2.30 pm on Monday and left from there at around 11.40 pm. The investigating agency wants to know what gifts Sukesh Chandrashekhar gave to her, and what gifts did Sukesh give to her parents.

Advertisement
Advertisement