scorecardresearch
 
Advertisement

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ यात्रा में आपदा की आंखों देखी और कभी न भूलने वाली यादें

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ यात्रा में आपदा की आंखों देखी और कभी न भूलने वाली यादें

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ यात्रा में आये तबाही के मंजर को देखकर हज़ारों यात्री डरे और सहमे हुए हैं. इनमें से बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें मौत छूकर निकल गई और कुछ यात्रियों ने अपनी आंखों के सामने लोगों को मौत के मुंह में जाते हुए देखा. इस पूरी घटना इन लोगों मन पर बहुत गहरा असर डाला है. सैलाब में फंसी ज़िंदगी के बीच ज़िंदा बचने की खुशी क्या होती है ये उन लोगों से पूछिये जो उस सैलाब से जिंदा बचकर वापिस आए हैं. इस वीडियो में सुनें उन अमरनाथ यात्रियों को जिन्होंने आये संकट को झेला और इस भयानक मंजर को करीब से देखा.

Amarnath Cloudburst: Rescue and relief operations led by the Indian Army are underway in Amarnath after a sudden wave of water from above and sides of the holy shrine. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement