बीएसपी विधायक राजूपाल हत्याकांड के चश्मदीद उमेश पाल की हत्या कर दी गई है. हमलावर ने सरेआम उमेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं. हमले में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो गनर की हालत गंभीर है. राजू हत्याकांड में बाहूबली पूर्व सांसद अतीक अहमद, छोटा भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम आरोपी हैं. राजूपाल हत्याकांड की सुनवाई सीबीआई कोर्ट में चल रही है.
Eyewitness of BSP MLA Rajupal murder case Umesh Pal has been murdered. The assailant openly fired at Umesh. Pictures have been captured in CCTV. Watch this video to know more.