scorecardresearch
 
Advertisement

UP: 'शाहिद के परिवार को 12 साल से जानता हूं', पकड़े गए संदिग्ध के बारे में चश्मदीद ने बताया

UP: 'शाहिद के परिवार को 12 साल से जानता हूं', पकड़े गए संदिग्ध के बारे में चश्मदीद ने बताया

लखनऊ में ATS और पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. लखनऊ के काकोरी से 2 अलकायदा आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों को पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर से कमांड दिया जा रहा था. सूत्रों की मानें तो आतंकियों का हैंडलर उमर अल मंदी है. इनके पास से प्रेशर कुकर बम और अन्य हथियार और दस्तावेज मिले हैं. शक है कि ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. पकड़े गए एक संदिग्ध का नाम शाहिद है. इस बारे में चश्मदीद और शाहिद के पड़ोसी ने बताया कि वो इसके पूरे परिवार को लगभग 12 साल से जानता था. देखें वीडियो.

ATS and police have foiled a big terrorist conspiracy in Lucknow. 2 Al Qaeda terrorists have been arrested from Kakori, Lucknow. As per sources, both were being commanded from the Pakistan-Afghanistan border. Pressure cooker bombs and documents have been recovered from them. The eyewitness and the neighbor of Shahid told that he knew his family for almost 12 years.

Advertisement
Advertisement