scorecardresearch
 
Advertisement

अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन के सैनिकों का आमना-सामना, 200 PLA सैनिकों को सेना ने रोका

अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन के सैनिकों का आमना-सामना, 200 PLA सैनिकों को सेना ने रोका

बीते वर्ष से सीमा पर चीन के साथ तनाव जारी है. चीन अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा के समीप सैनिकों का भारी जमावड़ा कर लिया है. इस बीच खबर आ रही है कि अरुणाचल प्रदेश के सीमा पर एक बार फिर से भारत-चीन के सैनिकों के बीच भिड़ंत हो गई है. ये भिड़ंत पेट्रौलिंग के वक्त हुई है. हालांकि, कमांडर स्तर की बातचीत के बाद ये मसला सुलझ गया. इससे पहले आर्मी चीफ ने चीन की पूर्वी लद्दाख में सैनिकों के भारी तैनाती को लेकर चिंता जाहिर की थी. देखें वीडियो.

A fresh face-off took place between Indian and Chinese PLA soldiers close to Arunachal Pradesh near Yangtse in Tawang Sector. The face-off between Indian and Chinese troops take place last week during a routine patrol. Both sides undertake patrolling activities up to their line of perception. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement