scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal हिंसा को लेकर फैक्ट फाइंडिंग टीम ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट, Mamata सरकार पर गंभीर आरोप

Bengal हिंसा को लेकर फैक्ट फाइंडिंग टीम ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट, Mamata सरकार पर गंभीर आरोप

2 मई के बंगाल में हुई हिंसा की रिपोर्ट आ गई है. इस हिंसा की की जांच के लिए एक फैक्ट फाइडिंग कमेटी बनाई गई थी . 5 सदस्यों वाली इस कमेटी की आज केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी को रिपोर्ट सौंप दी. 63 पन्नों वाली इस रिपोर्ट में ममता सरकार पर संगीन आरोप लगाए गए है. यहां तक की कमेटी के सामने रूकावट खड़े करने की बात. रिपोर्ट में कहा गया कि हिंसा की वजह से कई लोग लोगों के घरों को जला दिया गया. देखें वीडियो.

West Bengal post-poll violence probe, the fact-finding team submitted the report to the Minister of State of Home Affairs G Kishan Reddy. In this report, serious allegations are made against Mamata Banerjee's government for violence erupts in Bengal after the declaration of Bengal assembly results. Watch video.

Advertisement
Advertisement