Sidhu Moosewala News: रविवार को जब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव में उनकी याद में उनके चाहनेवालों ने मूसेवाला की मूर्ति लगाई, तो उस मूर्ति को छू कर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता उसे ऐसे दुलारने लगे, मानों वो अपने बेटे से ही प्यार कर रहे हों लेकिन ऐसा करते हुए उन्हें भी इस बात का ऐहसास था कि उनका बेटा अब इस दुनिया से कुछ इतनी दूर जा चुका है कि वहां से लौट कर आना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है शायद तभी उन्होंने मूर्ति को दुलारा तो ज़रूर, मगर फिर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. देखें ये वीडियो.
Sidhu Moosewala News: In the ancestral village of Punjabi singer Sidhu Moosewala, his fans put up an idol of Moosewala in his memory. Watch this video to know the reaction of his parents.