scorecardresearch
 
Advertisement

Farewell Of President Kovind: संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति कोविंद का विदाई समारोह, देखें तस्वीरें

Farewell Of President Kovind: संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति कोविंद का विदाई समारोह, देखें तस्वीरें

Farewell Of President Kovind: हाल ही में आए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में द्रौपदी मुर्मू में शानदार जीत हासिल की और वे देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं. इसके साथ-साथ द्रौपदी मुर्मू देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति हैं. द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद देश में कई जगहों पर खुशियां मनाई गईं. और 25 जुलाई को द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की शपथ भी लेने वाली हैं. लेकिन इससे पहले आज यानी 23 जुलाई को भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह है. संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हो रहे इस विदाई समारोह में पीएम से लेकर कई बड़े तमाम नेता हाजिर हुए. देखें विदाई समारोह की ये तस्वीरें.

Draupadi Murmu is the 15th President of India. Also she is the first female Adivasi President of India. On 25th July she will take oath as the president. And today that is on 23rd July, President Ramnath Kovind is having a farewell in Parliament. Watch this video.

Advertisement
Advertisement