दिल्ली से सटे बल्लभगढ़ में सन्न करने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है. सरेआम एक छात्रा को कार में खींचने की कोशिश हुई और नाकाम होने पर गोली मार दी. 5 घंटे के ऑपरेशन के बाद मुख्य आरोपी तौसीफ तो पकड़ा गया लेकिन इंसाफ की मांग को लेकर परिवार धरने पर है. लोग गुस्से में हैं. निकिता का परिवार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है. परिवार ने दो साल पहले हत्यारे तौसीफ के खिलाफ केस दर्ज कराया था. तब पुलिस ने सख्ती नहीं दिखाई . बल्लभगढ़ हत्याकांड पर हरियाणा में हड़कंप है. पुलिस कमिश्नर से लेकर राज्य के मंत्री तक पीड़ित परिवार को इंसाफ का भरोसा दिला रहे हैं. देखिए खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.