हरियाणा के बल्लभगढ़ में छात्रा की हुई हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घरवालों ने आरोप लगाए हैं कि हत्या का आरोपी तौसीफ निकिता का धर्म परिवर्तन कराना चाहता था. लव जेहाद के आरोपों पर अब हरियाणा सरकार भी गंभीर हो गई है. गृहमंत्री अनिल विज ने ऐलान कर दिया है कि दोषियों को नहीं बख्शेंगे. छात्रा निकिता की हत्या को लेकर जांच तेज हो गई है. अब SIT ने जांच का जिम्मा संभाल लिया है. आज अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इंसाफ का भरोसा दिया. इस मामले में पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार और कार भी जब्त कर ली है. देखिए खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.