scorecardresearch
 
Advertisement

Farm Bills पर PM Narendra Modi के गृह राज्य Gujarat के किसानों की क्या है चिंता?

Farm Bills पर PM Narendra Modi के गृह राज्य Gujarat के किसानों की क्या है चिंता?

किसानों से जुड़े केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए तीन विधेयकों को लेकर संसद से सड़क तक बवाल मचा हुआ है. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. आजतक के खास कार्यक्रम 'किसान पंचायत' में किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने अपनी बात रखी. पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में किसानों का को एमएसपी और कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की चिंता है. गुजरात के किसानों का कहना है कि ये जो नया एक्ट लाने जा रहे हैं, उसमें ये बात जोड़ दें कि मंडी के बाहर जो भी खरीद होगी, वो एमएसपी पे होगी. इस वीडियो में देखें और क्या बोले गुजरात के किसान.

The Lok Sabha on Thursday passed two farm Bills - one on Agri market reforms and the other on contract farming provisions - amid strong protests by opposition parties. The farmers from across the country are protesting against the bill. Today in a special program on AajTak, farmers across the nation, directly interacted with Union Minister Narendra Tomar. In this video, watch what Gujarat farmers said about the bill.

Advertisement
Advertisement