scorecardresearch
 
Advertisement

आज न रुपया घिसता है, न गलत हाथों में जाता है: PM Narendra Modi

आज न रुपया घिसता है, न गलत हाथों में जाता है: PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के जीवन में खुशी हमारी खुशी बढ़ाती है. PM मोदी ने कहा कि आज क्रिसमस, गीता जयंती, अटल जी की जयंती समेत कई अन्य शुभ अवसर हैं. पीएम मोदी बोले कि गांव-गरीब के विकास को अटलजी ने प्राथमिकता दी. पीएम मोदी बोले कि किसानों से जुड़ी योजनाओं में होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अटल जी काम करते थे. पीएम ने बताया कि अटल जी ने तब तंज कसा था कि रुपया चलता है, तो घिसता है. लेकिन आज पैसा सीधे गरीबों के खाते में पहुंच रहा है. देखें वीडियो.

Remembering Atal Bihari Vajpayee on his birth anniversary, PM Modi on Friday said the farm laws are in a way inspired by former prime minister Atal Bihari Vajpayee. “Once Vajpayee ji criticised his previous government on how government’s money used to get lost in the way before reaching the beneficiaries. I am glad that we are being able to ensure direct benefit transfer. There is no middleman between the government and the beneficiaries,” PM Modi said.

Advertisement
Advertisement