scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament के शीतकालीन सत्र में वापस लिए जाएंगे Farm Laws, Anurag Thakur ने दी अहम जानकारी

Parliament के शीतकालीन सत्र में वापस लिए जाएंगे Farm Laws, Anurag Thakur ने दी अहम जानकारी

तीन कृषि कानून की वापसी पर मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है. शीतकालीन सत्र के दौरान इस को वापस ले लिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट मीटिंग के बाद इस पर जानकारी दी. एक साल से जिन 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़कों पर हैं, उनकी वापसी पर कैबिनेट की मुहर लग चुकी है. संसद में भी इनकी वापसी का एजेंडा लिस्ट हो चुका है. मगर किसान अब भी घर वापसी के लिए तैयार नहीं हैं. 27 नवंबर को होने वाली बैठक में किसान आगे की रणनीति तय करेंगे. कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसानों ने MSP पर गारंटी का कानून बनाने की मांग तेज कर दी है. देखिए ये रिपोर्ट.

The Farm Laws Repeal Bill 2021 was taken up by the Union Cabinet at a meeting earlier in the day and given the stamp of approval. After the meeting, Union minister Anurag Thakur had a press conference. Watch.

Advertisement
Advertisement