scorecardresearch
 
Advertisement

Farm laws की वापसी तय लेकिन Farmers Protest रोकने को तैयार नहीं किसान! Rakesh Tikait ने बताया प्लान

Farm laws की वापसी तय लेकिन Farmers Protest रोकने को तैयार नहीं किसान! Rakesh Tikait ने बताया प्लान

सरकार आज कृषि कानून वापस लेने के बिल पर मुहर लगाने वाली है लेकिन लगता नहीं कि किसान आंदोलन खत्म महोगा. राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि दूसरी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा और संसद मार्च निकाला जाएगा. ऐसा लग रहा है कि कानून वापसी के बाद भी किसानों का आंदोलन खत्म नहीं होगा. टिकैत ने साफ कर दिया की जब तक सरकार उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक वो अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. किसान अब न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी की एमएसपी पर कानून की मांग को लेकर अड़ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के ऐलान के बाद भी किसान मानने को तैयार नहीं है. देखिए ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi on Friday, November 19, repealed the three contentious farm laws. PM announced the major decision in his address to the nation. Although farmer leader Rakesh Tikait said that farmers will not withdraw protest until the MSP bill issue is not resolved. Watch Video.

Advertisement
Advertisement